आजमगढ़: 16 रोजगार सेवकों का अप्रैल एवं मई माह का मानदेय अदेय करने की नोटिस जारी

Youth India Times
By -
0

प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करा पाने में शिथिलता बरतने के चलते खंड विकास अधिकारी का कड़ा कदम
-नरेन्द्र नाथ पाण्डेय
अतरौलिया, 5 जून। प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगारों को उच्चाधिकारियों के निर्देश के बावजूद रोजगार उपलब्ध करा पाने में शिथिलता बरतने के चलते खंड विकास अधिकारी ने नोटिस जारी कर 16 रोजगार सेवकों का अप्रैल एवं मई माह का मानदेय अदेय करने की नोटिस जारी किया है।
समाचार के अनुसार अतरौलिया विकासखंड के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने भीखपुर, भोराजपुर कला, चतुरपुर मघई पट्टी, देहुला सल्तनत, खालिसपुर, कड़सरा, कंतालपुर, खीरिडीह, मदन पट्टी, मठिया जप्ती माफी, उपटापार, बांसगांव, प्रतापपुर छतौरा, टंडवा, रामपुर खास, रूकमलपुर, रतुआपार, जोगीपुर, जमीन नंदना, जमीन दसांव के ग्राम रोजगार सेवकों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है कि क्यों उन लोगों द्वारा ग्राम पंचायतों में प्रवासी श्रमिकों एवं बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने में उदासीनता बरती गई है एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की गई है। ऐसे में क्यों न उनका अप्रैल एवं मई माह का मानदेय अदेय कर दिया जाए। स्पष्टीकरण शीघ्र उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)