आजमगढ़: नौकरी के नाम पर 18 लाख की जालसाजी, आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपए की ठगी करने वाले युवक को गुरुवार की सुबह शाहगढ़ बाजार से गिरफ्तार किया है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के लखमनपुर पट्टी बादल राय ग्राम निवासी नीरज कुमार मिश्र अवध नारायण मिश्र ने बीते वर्ष 8 जून को स्थानीय थाने में नौकरी के नाम पर 18 लाख रुपए की जालसाजी का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़ित युवक का आरोप है कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के फखरुद्दीनपुर ग्राम निवासी अखरुज्जमा खान उर्फ सुल्तान पुत्र स्व. मकबूल खान ने उसे सिंचाई विभाग में अच्छे पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख रुपए ले लिए। नौकरी न मिलने पर नीरज ने जब अपने दिए गए रुपयों की मांग की तो विपक्षी अखरुज्जमा ने रुपए लौटाने से इनकार करते हुए पीड़ित को अंजाम भुगतने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस वांछित आरोपी की तलाश में जुटी थी। गुरुवार की सुबह सिधारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पांडेय को सूचना मिली की जालसाजी के मामले में वांछित अखरुज्जमा उर्फ सुल्तान शाहगढ़ बाजार में मौजूद है और अपने अधिवक्ता से मिलने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां मौजूद आरोपी युवक को धर दबोचा। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक के खिलाफ मुबारकपुर थाने में हत्या, जानलेवा हमला व गैंगस्टर समेत दर्जन भर से ज्यादा संगीन अभियोग पंजीकृत हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)