20 लाख की ज्वैलरी चोरी, रूके फेरे
By -
Monday, June 21, 20211 minute read
0
मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित एक विवाह मंडप में शादी समारोह के दौरान 20 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग चोरी कर लिया गया। इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। एक सीसीटीवी में चोर दिखाई भी दिए। वहीं दूसरी ओर विवाद खड़ा हो गया और फेरे रुक गए। युवती पक्ष की ओर से जेवरात की कीमत के बराबर जेवर देकर मामला निपटाया गया।
Tags: