20 लाख की ज्वैलरी चोरी, रूके फेरे

Youth India Times
By -
0

मेरठ। मेरठ के ब्रह्मपुरी स्थित एक विवाह मंडप में शादी समारोह के दौरान 20 लाख की ज्वैलरी से भरा बैग चोरी कर लिया गया। इसके बाद हंगामा हो गया। सूचना देकर पुलिस को बुलाया गया। एक सीसीटीवी में चोर दिखाई भी दिए। वहीं दूसरी ओर विवाद खड़ा हो गया और फेरे रुक गए। युवती पक्ष की ओर से जेवरात की कीमत के बराबर जेवर देकर मामला निपटाया गया। 
ब्रह्मपुरी के भगवतपुरा निवासी इंद्रजीत की बेटी बबली की शादी दिल्ली निवासी संजू से तय की गई थी। रविवार को ऑडियन नाले के पास मोहन भवन मंडप में बारात आई थी। इस दौरान संजू के पिता अतर सिंह की ओर से दुल्हन के पिता इंद्रजीत को एक बैग दिया गया था, जिसमें दुल्हन के लिए करीब 20 लाख रुपये की ज्वैलरी थी। इसी बैग को कुछ आरोपी चोरी करके फरार हो गए। चोरी की जानकारी उस समय हुई, जब बैग नहीं मिला। इसके बाद हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। वहीं दूल्हे के परिजनों ने हंगामा कर दिया। शादी रुक गई और फेरे भी रोक दिए गए। इसके बाद पुलिस ने छानबीन की और कुछ सीसीटीवी खंगाली। एक सीसीटीवी में आरोपी युवक बैग लेकर फरार होते दिखे। हालांकि विवाद निपटाने के लिए दुल्हन के पिता ने अपने परिवार के सदस्यों के जेवरात जुटाकर दूल्हे के परिजनों को दिए। इसके बाद शादी पूरी हो सकी। वहीं पुलिस को देररात तक कोई तहरीर नहीं दी गई। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। पुलिस सूचना के बाद जांच के लिए पहुंची थी। अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)