सपा नेता धर्मेंद्र यादव सहित 200 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Sunday, June 06, 2021
0
समर्थकों के साथ जुलूस निकालने पर 34 गिरफ्तार, 23 गाड़ियां बरामद लापरवाही बरतने पर जेल चौकी इंचार्ज को किया सस्पेंड इटावा। इटावा जेल से छूटने के बाद शनिवार को समर्थकों के साथ जुलूस निकालने वाले औरैया के जिला पंचायत सदस्य व समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव के 34 समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में जेल चौकी के इंचार्ज को लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही जुलूस में शामिल 23 गाड़ियों को भी पुलिस ने बरामद कर लीं हैं। इनमें वह आडी गाड़ी भी शामिल है जिसमें जिला पंचायत सदस्य रूफ खोलकर खड़े होकर जुलूस में शामिल था। औरैया से जिला पंचायत सदस्य व जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा धर्मेंद्र यादव यहां जिला जेल में बंद था। 4 जून को उसको जेल से रिहा किया। तो वह यहीं शहर में भरथना चौराहे के पास ठहर गया। 5 जून की दोपहर बाद अपने समर्थकों के साथ हाईवे पर 100 गाड़ियों का जुलूस निकालते हुए औरैया की ओर गया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से धर्मेंद्र यादव व उसके 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जानकारी शासन तक होने के चलते एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने शनिवार की रात को 8 टीमों को गठन किया और जुलूस में शामिल लोगों की फोटोग्राफ व सीसीटीवी फुटेज से पहचान की गई। इन टीमों ने औरैया, जालौन, आगरा व इटावा में छापेमारी करके जुलूस में शामिल 34 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जुलूस में शामिल 23 गाड़ियों को भी बरामद किया गया। एसएसपी, इटावा डा.बृजेश कुमार सिंह के अनुसार हाईवे पर जुलूस निकालने के मामले में हिस्ट्रीशीटर धर्मेंद्र यादव व उसके 200 समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें जेल पुलिस चौकी के इंचार्ज की लापरवाही सामने आई है जिसे सस्पेंड कर दिया गया। अब तक 34 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, बाकी की पहचान की जा रही है।