ट्रेन का 230 KM पीछा कर दोस्त की अपहृत बहन को बचाया
By -
Saturday, June 19, 20212 minute read
0
बांदा। उप्र के बांदा जिले के बिसंडा थाना क्षेत्र के मुस्लिम युवक की अपहृत बहन को उसके हिंदू दोस्त ने कार से करीब 230 किलोमीटर तक पीछा कर झांसी जीआरपी की मदद से बरामद कराया। ट्रेन में बहन के होने की जानकारी उसी से मुंबई जाने वाले उसके तीसरे दोस्त ने दी। यह मामला 10 जून का है। इसकी जानकारी तब हुई जब एक आरोपी को पकड़ा गया और थाना पुलिस ने बिना कार्रवाई छोड़ दिया। मामला सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस की करतूत सामने आ गई।
Tags: