आजमगढ़: 25 हजारी सहित पांच इनामी शराब माफिया चढ़े पुलिस के हत्थे
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
रवि यादव उर्फ रविकान्त मोतीलाल गैंग (डी-74) का है सक्रिय सदस्य 19 शराब माफियाओं को भेजा जा चुका है जेल, अभी करीब 20 पर की जानी है गैंगेस्टर की कार्रवाई-एसपी आजमगढ़। जनपद में जहरीली शराब से मौत मामले में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने पांच इनामी शराब माफिया को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने शरद यादव उर्फ मिन्टू पुत्र परघट यादव निवासी शेरजहांपुर थाना पवई, प्रमोद यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी शेरजहांपुर थाना पवई, अमित सिंह पुत्र श्रीकृष्ण सिंह निवासी शेरजहांपुर थाना पवई, बबलू सिंह उर्फ दयानन्द सिंह पुत्र सत्यव्रत सिंह निवासी शेरजहांपुर थाना पवई को आज गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ थाना पवई में आबकारी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इनके ऊपर 10-10 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था। इसके साथ ही पुलिस द्वारा एक 25 हजार के इनामी बदमाश व मोतीलाल गैंग (डी-74) के सक्रिय सदस्य रवि यादव उर्फ रविकान्त पुत्र रामधारी यादव निवासी अताईपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को भी गिरफ्तार करने का दावा किया गया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जहरीली शराब मामलों में अब तक पांच गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमें दर्ज किये गये हैं जिनमें करीब 19 शराब माफियाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी करीब 20 ऐसे शराब माफिया हैं जिन पर गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जानी है। जिन पर भी गैंगेस्टर लगा है उनकी सम्पत्तियों की जांच की जा रही है और उनकी सम्पत्ति जब्त की जा रही है।