आजमगढ़: ट्रक पर लदे 27 गोवंश बरामद, पशु तस्कर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

निजी गौशाला को सौंपी गए मवेशी
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कंधरापुर थाने की पुलिस ने बुधवार की रात स्थानीय कस्बे में घेराबंदी कर ट्रक पर लदे 27 गोवंश की बरामदगी करते हुए एक पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी बलिया जनपद का निवासी बताया गया है।
कंधरापुर थाने पर तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश सिंह यादव को बुधवार की रात जरिए मुखबिर सूचना मिली कि पशु तस्करी में लिप्त कुछ लोग अतरौलिया की ओर से जिला मुख्यालय होते हुए पशु लदे ट्रक के साथ बलिया जनपद की ओर जाने वाले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने कंधरापुर बाजार स्थित यूनियन बैंक के सामने घेराबंदी कर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब 8.30 बजे पुलिस ने अतरौलिया की ओर से आ रहे ट्रक को मुखबिर के इशारे पर रोक लिया। इस दौरान ट्रक पर सवार कुछ लोग वाहन से कूदकर भागने में सफल रहे,जबकि एक युवक को पकड़ लिया गया। कब्जे में लिए गए वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस ने उस पर लदे 27 गोवंश बरामद किया। पशु तस्करी के आरोप में पकड़ा गया रामाशीष यादव पुत्र स्व. रामबदन यादव बलिया जिले के नरहीं थाना अंतर्गत कोटवा नारायणपुर गांव का निवासी बताया गया है। बरामद किए गए पशुओं के मामले में पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए उन्हें क्षेत्र के आखापुर स्थित एक निजी गौशाला के प्रबंधक की सुपुर्दगी में दे दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)