आजमगढ़: चुनावी रंजिश में मारपीट व फायरिंग 3 जख्मी

Youth India Times
By -
0

देवगांव क्षेत्र के बनारपुर गांव की घटना 
एक पक्ष ने पुलिस पर लगाया तोड़फोड़ का आरोप
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बनारपुर गांव में मंगलवार की रात चुनावी रंजिश के चलते दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। मौके पर लाठी-डंडा और असलहों का प्रयोग हुआ। मारपीट व फायरिंग की घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों का उपचार वाराणसी स्थित अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में एक पक्ष ने पुलिस पर घर में घुसकर तोड़फोड़ एवं पीड़ित पक्ष को हिरासत में लेने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।
बताते हैं कि बनारपुर गांव के नवनिर्वाचित प्रधान कासिफ का भाई आदिल पुत्र इश्तेयाक मंगलवार की रात अस्पताल में भर्ती अपने बड़े पिता खुर्शीद अहमद को देखकर बाइक से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद आरिफ पक्ष का एक युवक आदिल को देखकर व्यंग कस दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडा व हथियारों से लैस होकर आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस घटना में एक पक्ष के पूर्व प्रधान मोहम्मद आरिफ एवं नवनिर्वाचित प्रधान पक्ष के सरफराज पुत्र मोतीन तथा मोहसीन पुत्र अब्दुल अली घायल हो गए। घायलों को ईलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी लालगंज मनोज कुमार रघुवंशी एवं देवगांव कोतवाल मंजय सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लिया है। घटना में पूर्व प्रधान पक्ष के लोगों का आरोप है कि पुलिस ने दरवाजे पर खड़े कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया साथ ही 3 महिलाओं को हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में पुलिस बुधवार को वाराणसी स्थित अस्पताल पहुंच गई। जहां घायलों का ईलाज चल रहा था वहां से भी पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। बताते हैं कि ग्राम प्रधान कासिफ की ओर से 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। दूसरे पक्ष से थाने में तहरीर दिए जाने की जानकारी नहीं हो सकी है। इस घटना को लेकर गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)