आजमगढ़ : गैंगेस्टर अरुण यादव 30 लाख की संपत्ति हुई कुर्क

Youth India Times
By -
1 minute read
0

आजमगढ़। जिले में धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत शुरू किए गए का अभियान के तहत आज पुलिस ने एक गैंगस्टर की लगभग तीस लाख की संपत्ति कुर्क कर ली।
जिलाधिकारी के आदेश के अनुपाल में अभियुक्त अरूण कुमार यादव पुत्र राजाराम यादव ग्राम एकडंगी थाना कप्तानगंज धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना अतरौलिया का 10 वाहन अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया है। आदेश के अनुपालन में आज नियुक्त प्रशासक शक्ति प्रसाद सिंह तहसीलदार बूढ़पुर द्वारा (1)-ट्रक नं0 UP50BT 0376, (2)-ट्रक नं0 UP50BT 2877, (3)-स्कार्पियो गाड़ी नं0 UP50AR8687 व (4)-मोटर साइकिल नं0 UP50BC 6212 TVS SPORT (लगभग 30 लाख रुपए की संपत्ति) को कुर्क करके थाना कप्तानगंज पर दाखिल पर किया गया ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 11, April 2025