आपरेशन मुश्कान के तहत अपने परिजनों से बिछड़ी 3 वर्षीया बच्ची को पुलिस ने पुनः उसे परिजनों से मिलाया
By -Youth India Times
Monday, June 14, 2021
0
Report- Ashok Jaiswal बलिया। उभांव पुलिस की तत्परता के चलते अपने परिजनों से बिछड़ी एक तीन वर्षीय बच्ची पुनः अपनो के बीच पहुंच गई। बच्ची को उनके परिजनों से मिलाने में पुलिस की सक्रियता की लोगों द्वारा सर्वत्र सराहना जारी है। पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन ताडा के निर्देशन में बलिया पुलिस वर्तमान समय में काफी सक्रिय नजर आ रही है। चाहे वांछितों की गिरफ्तारी की बात हो या अन्य मामलों के खुलासे की बात हो जनपद की पुलिस इसमें कामयाब होती दिखाई दे रही है। पुलिस की सक्रियता उस समय भी नजर आई जब सोमवार को अपने घर से निकल कर एक बच्ची बिल्थरारोड के चौधरी चरण सिंह तिराहे के समीप स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंच गई। बाद में आसपास अपने परिजनों को न पाकर बच्ची रोने लगी। इसी दौरान उभांव एसएचओ ज्ञानेश्वर मिश्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में शांति/सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीयर पुलिस चौकी प्रभारी अतुल मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा क्षेत्र में बैंक/एटीएम/ संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग अभियान के तहत पुलिस को पंजाब नेशनल बैंक के पास उक्त 03 वर्षीय बच्ची अकेली रोती हुई दिखाई दी। यह देख पुलिस चौकी प्रभारी तत्काल बच्ची के पास पहुंचे तथा उसे पुचकारते हुए उसका नाम पता पूछा। पुलिस द्वारा अपनत्व पाकर बच्ची शांत हो गई तथा अपना नाम ईशानी सिंह पुत्री भारत सिंह निवासी किकोढ़ा थाना सिकन्दरपुर हाल मुकाम चरण सिंह तिराहा बिल्थरारोड थाना-उभांव बलिया बतायी। बच्ची द्वारा उसके पते की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी एक्शन मोड पर आ गए तथा तत्काल प्रत्येक थाने में बने डिजिटल वालंटियर ग्रुप में बच्ची की फोटो शेयर किया तथा ग्राम किकोढ़ा के ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें बच्ची के बारे में सूचना दी। इस सूचना के तत्पश्चात बच्ची की चचेरी बहन अंशिका सिंह मौके पर पहुंच गयी। चौकी प्रभारी द्वारा उससे बातचीत कर उक्त बच्ची को उसे सिपुर्द कर दिया गया।