सपा एमएलसी डा. मान सिंह 40 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, June 29, 2021
0
सपाईयों ने किया थाने का घेराव, दबाव पड़ने पर छोड़ा गया प्रयागराज। सोमवार की देर रात पुलिस ने सपा नेता और एमएलसी डा0 मान सिंह को 40 लाख रूपये के साथ गिरफ्तार कर लिया। यमुनापार में मेजा पुलिस का आरोप है कि एमएलसी डा0 मानसिंह दो जिला पंचायत सदस्यों को रकम देने जा रहे थे। गिरफ्तारी की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह दर्जनों की संख्या में उनके समर्थकों ने थाना घेर लिया। सपा नेता व एमएलसी डा. मान सिंह यादव को मंगलवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे भारी दबाव पड़ने पर छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा बरामद रुपये को जब्त कर लिया गया है।