संगठित तरीके से चोरी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

विद्यालय से चोरी किये गये सामान व चोरी के उपकरण बरामद करने का दावा

Report- Ashok Jaiswal
बलिया। नगरा थाना पुलिस ने मंगलवार को संगठित तरीके से चोरी करने वाले एक गिरोह का 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता अर्जित की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से पिछले दिनों एक विद्यालय से चोरी किये गये सामान व चोरी के उपकरण बरामद करने का दावा किया है। 
नगरा पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष दिनेश पाठक द्वितीय मोबाइल प्रभारी उ0नि0 शंकर यादव व अन्य पुलिसकर्मियों तलब के साथ सिसवार चट्टी खरुआंव मोड़ पर हुई चोरी की घटना के खुलासे के बावत रणनीतिक विचार किया जा रहा था। इसी दौरान मुखबीर द्वारा उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग पण्डित श्रीनिवास इण्टर कालेज से चोरी किए गये समान तथा अन्य चोरी के सामान को एक मार्सल में भरकर व दो पल्सर मोटरसाइकिल पर चोरी के सामान को लादकर नगरा की तरफ से आने वाले रास्ते से रसड़ा की तरफ बेचने की नीयत से जाने वाले हैं। मुखबिर की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने इस मुकदमे के विवेचक उ0नि0 कमलेश यादव, को दूरभाष पर इसकी सूचना देकर उन्हें सिसवार चट्टी पहुचने को कहा। सिसवार चट्टी तिराहे पर पहुंच कर पुलिस वहीं छुप कर संदिग्धों का इन्तजार करने लगी। थोडी देर बाद दो मोटरसाइकिल व एक मार्शल आती दिखाई दी। मुखबीर के इशारा करने पर पुलिस ने उक्त वाहनों को घेरकर अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस की पूछताछ में उनकी पहचान बलवन्त कुमार पुत्र हरेन्द्र राम नि0 चन्द्रवार दुगौली, भूपेन्द्र य़ादव पुत्र मोहन यादव नि0 कोदई सभी थाना नगरा, बलवन्त शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा नि0 सुलुई थाना रसड़ा व राजेश गौड़ पुत्र भजन गौड़ नि0 खैराबारी थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार पकडे़ गए लोगों ने विद्यालय में चोरी करने की घटना को स्वीकार कर लिया। 
पिछले 27 जून को बृजेन्द्र मोहन सिंह निवासी देवरिया थाना नगरा ने एक लिखित तहरीर देकर 16/17 जून की रात पंडित श्रीनिवास इण्टर कालेज पाण्डेय से अज्ञात चोरो द्वारा आफिस का दरवाजा तोड़कर सोनी कम्पनी की एलईडी, ईन्वर्टर माइक्रोटेक, ट्यूबलर बैटरी, माइक बेल,आहूजा कम्पनी का माइक मय लीड, 02 हार्न व एम्प्लीफायर मशीन चोरी होने का आरोप लगाया था। इस सम्बन्ध में नगरा पुलिस ने मु0अ0स0 117/2021 धारा 457/380 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना मे जुट गई थी। 
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 1 कट्टा .315 बोर मय 1 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 3 अदद रामपुरी नाजायज चाकू, 1 टीवी, 2 इनवर्टर, 2 बैटरी,1 आटोमैटिक वेल माइक,
2 हार्न यूनिट, 1 माइक आहुजा, 1 आहुजा एम्लीफायर मशीन, 3 मोटर किर्लोस्कर 02 – 02 हार्स पावर, 1 पिलास, एक रिन्च, एक रम्मा लोहे, एक सोलर प्लेट, 2 मो0सा0 पल्सर नं0 यूपी 32 डीएक्स 4754 बजाज व यूपी 54 क्यू 6427 बजाज, 1 चारपहिया मार्शल नं0 यूपी 50 एफ 8558 व कुल 600 रूपये बरामद करने का दावा किया है। 
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्घ 
मु0अ0सं0 120/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 121/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 
मु0अ0सं0 122/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 123/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, 
मु0अ0सं0 124/21 भादवि की धारा 41/411/413/414 पंजीकृत कर उनका चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष दिनेश पाठक के अलावा 
उ0नि0 शंकर यादव व कमलेश यादव, 
हे0का0 अभिषेक सिंह, 
का0 भानू पाण्डेय व का0 प्रिन्स प्रजापति, रि0का0 रोम कुमार केशरवानी, व मनोज कुमार शामिल थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)