आजमगढ़: पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले 5 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

चोरी की मोटर सायकिल के साथ देशी पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद
आजमगढ़। मुखबिर की सूचना पर मोटर सायकिल चोर गिरोह को पकड़ने गई अतरौलिया थाना पुलिस पर चोरों द्वारा फायरिंग झोंक दी गयी। गनीमत रही कि इस हमले में कोई पुलिस वाला घायल नहीं हुआ। पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद घेराबंदी कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानकारी के अनुसार अतरौलिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि विगत 4 जून को कबीरूद्दीनपुर ग्राम से जो मोटर सायकिल चोरी हुई थी उसे बेचने के लिए चोरों का गिरोह अम्बेडकरनगर से अपने जनपद में आने वाला है। सूचना के बाद पुलिस मुखबिर द्वारा बताये गये यथास्थान पर मुस्तैद हो गयी। कुछ समय बाद अम्बेडकर नगर की ओर से 2 मोटर सायकिल सवार आते दिखाई दिये। पुलिस द्वारा उन्हें रूकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही उक्त बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया गया। पुलिस द्वारा बीच-बचाव करते हुए दोनों मोटर सायकिल पर सवार पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 
गिरफ्तार अभियुक्त विवेक उर्फ टक्कू पुत्र रवीन्द्र साकिन पेडरा थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़, नजीम अहमद उर्फ दीपू पुत्र हैदर अली निवासी परसनपुर थाना राजेसुल्तानपुर अम्बेडकर नगर, दीपक मिश्रा पुत्र राजमणि मिश्रा निवासी पेडरा थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़, शुभम गुप्ता पुत्र गया प्रसाद गुप्ता निवासी तिलक टंडा थाना जहाँगीर गंज जनपद अम्बेडकर नगर तथा अमन पुत्र दीनदयाल निवासी दुबौली थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर के निवासी हैं। अभियुक्तों के पास से चोरी की मोटर सायकिल के साथ देशी पिस्टल, तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)