रिश्वत के 54 लाख रुपये सरकारी खाते किए जमा, एक्सईएन बर्खास्त
By -
Thursday, June 10, 20213 minute read
0
मेरठ। नोएडा में तैनात रहे अधिशासी अभियंता संजय शर्मा और मुख्य रोकड़िया महेश कुमार को 54 लाख के रिश्वत कांड में बर्खास्त कर दिया गया है। संजय शर्मा पर रिश्वत के पैसे महेश कुमार को रखने के लिए देने और यह रकम खंड कार्यालय के सरकारी खाते में जमा कराने के मामले में गाज गिरी है। जांच में दोनों को दोषी पाया गया है। उप्र पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने दोनों को बर्खास्त कर दिया है। वहीं, तीसरे आरोपी रामरतन को दोषमुक्त कर दिया गया है।
Tags: