आजमगढ़: पूजा साहनी ने 61 मतों से हासिल की जीत

Youth India Times
By -
0

निर्वाचित बीडीसी के पति के मरने पर खाली हुई थी सीट
-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़/लाटघाट। हरैया विकास खंड क्षेत्र के पूरा बाल नारायण वार्ड संख्या 82 से पूजा साहनी ने 61 मतों से चुनाव जीत गईं। पूजा साहनी को 625 मत और आनंद यादव को 564 मत प्राप्त हुए। ब्लाक प्रमुख हरैया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य का फूल, माला व मिष्ठान से स्वागत किया। 
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित पुलिसकर्मी, क्षेत्र पंचायत सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे। बता दें कि यह सीट निर्वाचित बीडीसी के पति के मरने पर खाली हुई थी। जहां आज सुबह मतगणना शुरू हुई और 11.00 बजे तक मतगणना पूरी कर ली गई और पूजा साहनी निर्वाचित हुई। साथ ही 13 ग्राम पंचायत सदस्य पद पर मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)