धमाके के बाद दो मंजिला मकान ध्वस्त, 7 की मौत

Youth India Times
By -
0

मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल, सात अन्य गंभीर
गोंडा। उत्‍तर प्रदेश के गोंडा में आज सुबह अचानक धमाके के बाद दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया। मकान के मलबे के नीचे दबकर सात लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्‍य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सिलेंडर ब्‍लास्‍ट की वजह से यह हादसा हुआ है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक मलबे के नीचे कुल 14 लोग दबे थे जिनमें से सात की मौत हो गई। सात अन्‍य लोगों को बुरी तरह घायलावस्‍था में निकाला गया है।
डायल 112 पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव की टीम के साथ मलबे के नीचे से लोगों को निकालकर अस्‍पताल पहुंचाया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्‍थानीय लोगों की मदद से कुल 14 लोगों को मलबे के नीचे से निकाला गया है। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्‍टरों ने सात लोगों को मृत घोषित कर दिया।
सात अन्‍य लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया यही लग रहा कि सिलेंडर ब्लास्ट मकान गिरा है। पुलिस टीम अब भी मौके पर मौजूद है। राहत और बचाव कार्य भी जारी है। मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)