आजमगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: गिनती के वोटों पर शुरू हो गई नेताओं की विनती
By -Youth India Times
Sunday, June 06, 20212 minute read
0
मुद्दे की बात: सपा में उठा परिवारवाद तो भाजपा में हो रहा है भीतरघात! सपा के उम्मीदवारों की घोषणा, बसपा और भाजपा की तैयारी अंतिम तौर पर चुनावी पारे के आगे हल्की पड़ गई गर्मी की उमस -रामअवतार उपाध्याय आजमगढ़। पूर्व मुख्यमंत्री और आजमगढ़ सांसद अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष और सपा ब्लाक प्रमुख पद के लिए लगभग सभी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दिये है। मजे की बात तो यह है कि जहां सपा और भाजपा इस चुनाव में अपनी प्रतिष्ठा दांव लगाकर आमने-सामने हैं वहीं भाजपा में सूत्रों की माने तो भितरघात का चरखा गांव चला जा रहा है, जिले में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव जहां अपने भाई की पुत्रवधू को टिकट दिलाने में सफल हो गए, एमएलसी की पत्नी भी चुनाव मैदान में ताल ठोकती नजर आएंगी। चुनावी हवाओं के रुख को अनुभव के पैमाने से नापा जाए तो यह कहना गलत नहीं होगा एक दो सीट छोड़ दें तो पूरी तरह से सपा की बयार बह रही है,जिले में अब क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष की 22 सीटों के लिए चुनाव होना है। जबकि बसपा कहां की भी अपनी गर्जना से विपक्ष को दहला रहा है यहां बताते चलें पिछले चुनाव में बाहुबली रमाकांत यादव के साथ होने के बाद भी बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिली थी। इस बार चुनाव में बाहुबल सपा के साथ है। ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए बताया कि अहरौला ब्लाक से श्रीमती आशा देवी पत्नी स्व. विजय बहादुर यादव, अतरौलिया से चन्द्रशेखर यादव, कोयलसा से महेन्द्र यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। इसी तरह महराजगंज ब्लाक में एमएलसी राकेश यादव की पत्नी श्रीमती आशा देवी तथा फूलपुर में पूर्व सासंद रमाकांत यादव के भाई की पुत्रवधू पूर्व प्रमुख अर्चना यादव को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले चुनाव में अर्चना भाजपा की तरफ से प्रमुख चुनी गयी थी। इसी तरह बिलरियागंज ब्लाक में श्रीमती गीता यादव पत्नी दिनेश यादव, मार्टिनगंज में शिवओम यादव, लालगंज में मनोज कुमार सरोज, जहानागंज में श्रीमती वीनस चौधरी तथा मेंहनगर में श्रीमती शशीकला पत्नी पन्नालाल को प्रत्याशी बनाया गया है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले की बची हुई 12 सीटों के लिए पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेगी। ज्यादातर सीटों पर सपा का जीतना तय है।