-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। गंभीरपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह टाटा मैजिक पर लदी चुराई गई तीन बकरियों के साथ तीन मवेशी चोरों को गिरफ्तार किया है। बताते हैं कि बीते 31 मई को गंभीरपुर क्षेत्र के अंबरपुर ग्राम निवासी राजू कुमार पुत्र बलिराज की तीन बकरियां सिवान में चरते समय टाटा मैजिक वाहन से आए पशुचोर मवेशियों को वाहन पर लादकर फरार हो गए। इस मामले में पशु स्वामी द्वारा स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि चोरी के मवेशी टाटा मैजिक पर लादकर कुछ लोग उन्हें बेचने के लिए लालगंज बाजार जाने वाले हैं। सटीक सूचना मिलने पर उनकी तलाश में निकली पुलिस ने क्षेत्र के दयालपुर तिराहे के समीप टाटा मैजिक पर लदे 3 बकरों को बरामद करते हुए वाहन पर सवार तीन पशुचोरों को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने वाहन को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए मवेशी चोरों में नखड़ू चौहान पुत्र स्व. रामवृक्ष, अविनाश चौहान पुत्र इंद्रजीत एवं शिवा उर्फ चिंटू पुत्र सुरेंद्र सभी स्थानीय गंगापुर काजी गांव के निवासी बताए गए हैं।