आजमगढ़: पुलिस पर हमलावर हुए ग्रामीण, दो सिपाही घायल

Youth India Times
By -
0


मारपीट की सूचना पर विवाद सुलझाने गयी थी पुलिस
आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में मंगलवार की शाम मारपीट की सूचना पर विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इसमें दो सिपाही घायल हो गए। सिपाहियों के घायल होने की खबर की सूचना ने महकमे में भूचाल ला दिया और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने अपने स्तर से आरोपितों की धर-पकड़ का प्रयास शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के पलिया गांव में डा. आनंद बंगाली की दवा की दुकान है। मंगलवार की शाम सात बजे के करीब गांव के ही दो लड़के आनंद के लड़के लिट्टन को किसी बहाने से बुलाकर ले गए और मारने लगे। इस बीच गांव के ही किसी ने रौनापार पुलिस को सूचना दी। मारपीट और विवाद की सूचना मिलते ही रौनापार थाने के दो सिपाही विवेक त्रिपाठी और मुखराम यादव मौके पर पहुंच गए। मौके पर जुटे पलिया गांव के दर्जनों लोगों ने सिपाहियों पर भी हमला बोल दिया और लाठी-डंडे से जमकर पिटाई कर दी। ग्रामीणों के हमले में दोनों सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। सिपाहियों के घायल होने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रौनापार तारकेश्वर राय भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो पक्षों में किसी बात को लेकर मंगलवार को देर शाम विवाद हो गया था।सूचना पर दो सिपाहियों को भेजा था, जहां गांव के लोगों ने सिपाहियों को भी बुरी तरह से मारा- पीटा।थानाध्यक्ष के अनुसार अभी आरोपितों की तलाश में दबिश में व्यस्त हैं। किसी भी पक्ष से तहरीर नहीं दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)