आजमगढ़: गैंगेस्टर में आरोपित महिला सहित दो गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

जहरीली शराब बेचने के मामले में तीन पर लगा था गैंगेस्टर
-दिनेश कुमार पाण्डेय
आजमगढ़। जहरीली शराब बेचने के मामले में रौनापार पुलिस ने गुरुवार को सुबह करखिया मोड से एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 
रौनापार थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय ने बताया कि पकड़े गए दोनों अभियुक्त सहित कई अन्य लोग जहरीली शराब का धंधा करने में काफी दिनों से लिप्त थे। जिसके चलते तीन लोगों को गैंगेस्टर में आरोपित किया गया था। दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक की तलाश की जा रही है गिरफ्तार लोगों में नैना देवी पत्नी खुशहाल और पप्पू पुत्र गूंगा केवट ग्राम सरदौली गरथौली बुढानपुर केवटहिया के रहने वाले हैं। रौनापार थाना क्षेत्र के बुढ़ानपुर केवटहिया में ही जहरीली शराब पीने से डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हुई थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)