आजमगढ़, 16 जून। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र के भदीड़ गांव निवासी सब इंस्पेक्टर गजानन सिंह 59 वर्ष की सड़क दुर्घटना में घायल होने से उनका इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गजानन सिंह आजमगढ़ जनपद के मुबारकपुर थाने में 112 नंबर डायल पुलिस में एसआई के पद पर कार्यरत थे। वह बीते 25 जनवरी की शाम अपने घर से मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे अभी वह थाने के निकट पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो टेंपो ने सामने से टक्कर मार दिया। जिससे उन्हें गंभीर चोट आ गई। थाने के पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में आजमगढ़ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी होने पर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।