आजमगढ़: आटोरिक्शा में लदी शराब बरामद, कारोबारी धराया
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात आटोरिक्शा में लदी 100 लीटर मिलावटी शराब व घातक रसायन की बरामदगी करते हुए शराब बेचने जा रहे कारोबारी को धर दबोचा। पुलिस को शुक्रवार की रात जानकारी मिली की मिलावटी शराब तैयार कर उसका व्यवसाय करने वाला कारोबारी आटोरिक्शा में शराब लादकर शाहगढ़ बाजार से शहर की ओर जाने वाला है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सक्रिय हुई पुलिस ने रात करीब 11.30 बजे बैठौली तिराहे से गुजर रहे आटोरिक्शा को चालक सहित अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने वाहन में रखे ड्रम में भरी 100 लीटर मिलावटी शराब व शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन भी बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने शराब कारोबारी नंदलाल उर्फ नंदा यादव पुत्र शंकर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शराब कारोबारी सिधारी थाना क्षेत्र के पैकौली गांव का निवासी बताया गया है। उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।