आजमगढ़: माफिया प्रदीप कबूतरा की पत्नी को गाड़ी से उतार पुलिस ने किया सीज
By -Youth India Times
Thursday, June 10, 2021
0
परिवार के साथ मारकंडेय महादेव से दर्शन पूजन कर आ रही थी वापस आजमगढ़। शातिर अपराधी प्रदीप सिंह कबूतरा के परिवार की चार पहिया वाहन को मेहनाजपुर पुलिस ने बुधवार को थाने के सामने ही रोक कर सीज कर लिया। इसके पीछे कारण गाड़ी अपराधी के नाम होना बताया गया। कार्रवाई के दौरान वाहन में प्रदीप की पत्नी के साथ ही परिवार के अन्य लोग सवार थे। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड के मुख्य गवाह अजीत सिंह की लखनऊ में हुई हत्या में सह अभियुक्त प्रदीप सिंह कबूतरा वर्तमान में जेल की सलाखों के पीछे है। इस बार वह अपनी पत्नी अस्मिता सिंह को ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लड़ाने की कवायद में भी जुटा हुआ है। वहीं तरवां क्षेत्र के एक विद्यालय से बरामद भारी मात्रा में शराब कांड में भी पुलिस ने उस पर गैंगेस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। प्रदीप के भाई अखिलेश की चार पहिया से पत्नी अस्मिता, एक अन्य भाई मनोज सिंह की पत्नी श्वेता के अलावा परिवार की दो लड़कियां सवार थी। बुधवार की सुबह चारों उक्त गाड़ी से मारकंडेय महादेव दर्शन पूजन के लिए गई थी। वापसी के दौरान मेहनाजपुर पुलिस ने थाने के साथ ही गाड़ी को रोक लिया और सभी सवार को उतार कर वाहन को सीज कर दिया। इसके पीछे कारण पुलिस ने बताया कि गाड़ी मालिक पर आपराधिक मामला दर्ज है, जिसके चलते उक्त वाहन को सीज किया गया है। कार्रवाई से प्रदीप कबूतरा के परिवार की महिलाओं में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़े भाई विनोद सिंह थाने पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शासन के इशारे पर पुलिस उनके परिवार का उत्पीड़न कर रही है। जिसके नाम गाड़ी है उस पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है। पुलिस की इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।