आजमगढ़: ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा खारिज होने पर अजमतगढ़ ब्लॉक पर हंगामा

Youth India Times
By -
1 minute read
0

एसडीएम गौरव कुमार के हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आजमगढ़। अजमतगढ़ ब्लॉक के सुखमदत्तनगर के ग्राम पंचायत सदस्य का पर्चा एआरओ द्वारा कुछ कमियां मिलने पर खारिज कर दिया गया, जिसके बाद प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार और नायब तहसीलदार मयंक मिश्रा ने देर रात तक लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया।
उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने बताया कि एक पक्ष द्वारा बिना किसी आधार के पर्चा खारिज किए जाने का आरोप लगाया गया था। इसकी जांच में पाया गया कि उन्होंने जाति प्रमाण पत्र नहीं लगाया था। इसके अलावा प्रपत्र 7 शपथ पत्र पर प्रत्याशी के हस्ताक्षर नहीं है। इसकी वजह से पर्ची को खारिज किया गया। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। इस दौरान ब्लॉक परिसर में कोतवाल हिमेंद्र सिंह व चैकी इंचार्ज अजमतगढ़ चंद्रशेखर यादव भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025