गेंहूं क्रय केन्द्र पर एसडीएम व उनके गार्डों से उलझना दो युवकों को पड़ा भारी
By -Youth India Times
Thursday, June 10, 2021
0
एक गिरफ्तार, दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में रहा सफल
Report- Ashok jaiswal बलिया। जनपद के बिल्थरारोड तहसील स्थित एक गेंहूं क्रय केन्द्र पर एसडीएम व उनके गार्डों से उलझना दो युवकों को उस समय भारी पड़ा जब पुलिस ने उनमें से एक को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया। वहीं दूसरा युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि गुरुवार को उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव कृषि मंडी परिषद स्थित गेंहूं क्रय केन्द्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे हुए थे। जब वह किसानों से गेहूं की खरीददारी सम्बंधित समस्याओं की जानकारी ले रहे थे उसी समय दो युवक अपनी गेहूं की तौल न होने की नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम पर ही धांधली कराने का आरोप लगाने लगा तथा उनसे उलझ गया। युवकों को एसडीएम से उलझता देख उनके सुरक्षाकर्मी वहां पहुंच गए। आरोप है कि युवक उनसे भी उलझ गए तथा हाथापाई पर उतर आए। एसडीएम से दुर्व्यवहार की घटना की सूचना मिलते ही क्राइम इंस्पेक्टर सियाराम यादव मौके पर पहुंच गए तथा उनमें से एक युवक को अपनी हिरासत में ले लिया जबकि दूसरा वहां से फरार होने में सफल रहा। पकड़े गए युवक की पहचान भीमपुरा थाना क्षेत्र के कटया निवासी शैलेन्द्र यादव के रूप में हुई है। बाद में वहां से सीयर पुलिस चौकी पहुंचे एसडीएम ने पुलिस को उक्त युवकों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उधर पुलिस ने पकड़े गए युवक को सम्बन्धित धारा में चालान कर दिया। क्राइम इंस्पेक्टर सियाराम ने बताया कि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है।