आजमगढ़: घर से संचालित अवैध शराब दुकान का खुलासा, महिला समेत दो गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, June 12, 2021
0
पुलिस को चकमा देकर भागा मुख्य कारोबारी -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। बरदह थाने की पुलिस ने आबकारी टीम की मदद से जनपद की सीमा पर स्थित गोड़हरा मोड़ पर एक मकान से संचालित की जा रही अवैध शराब दुकान का खुलासा किया। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में शराब व नकदी की बरामदगी करते हुए एक महिला समेत दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है। बरदह थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शमशाद अली हमराहियों के साथ शनिवार की सुबह क्षेत्र भ्रमण करते हुए जनपद की सीमा पर स्थित जीवली तिराहे पर पहुंचे थे। इसी दौरान वहां पहुंचे आबकारी विभाग के आरक्षियों ने उन्हें जानकारी दी कि गोड़हरा मोड़ के पास स्थित एक मकान से अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। सटीक सूचना मिलने पर संयुक्त टीम ने बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस के आने की आहट पाकर मकान में मौजूद एक व्यक्ति पिछले दरवाजे से निकलकर भागने में सफल रहा। घर में घुसी पुलिस ने मकान में मौजूद एक महिला व एक व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने मकान से 22 शीशी देसी शराब तथा एक जरीकेन में रखी 9 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। पकड़े गए दोनों कारोबारियों के कब्जे से पुलिस ने शराब बिक्री की 7700 रुपए भी बरामद किए। अवैध शराब कारोबार के आरोप में पकड़े गए सभाजीत सोनकर पुत्र रामचरित्र सोनकर एवं मीरा देवी पत्नी वंशराज सोनकर जिवली तिराहा स्थित गोड़हरा मोड़ के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के साथ ही मौके से फरार हुए मुख्य आरोपी वंशराज सोनकर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।