-पीआर सिंह दीदारगंज/आजमगढ़। एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता विवेकानंद पांडेय ग्राम डीहपुर थाना दीदारगंज मंगलवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे सूचना पाकर कि गांव के एक आदमी के मंडई में आग लगने की सूचना पर समाचार संकलन के लिए मौके पर पहुंच कर फोटो और वीडियो बना रहे थे कि गांव के ही तीन लोगों ने विवेकानंद पांडेय के साथ अभद्रता गाली गलौज तथा मोबाइल को छीनकर फेंक दिया। बुधवार को पत्रकार ने अपने साथी पत्रकारों के साथ थाना पर पहुंच कर गांव के चंचल यादव, विकास यादव तथा राम विलास यादव के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि यह लोग समाचार संकलन के समय मेरे साथ अभद्रता, गाली गलौज तथा जान से मारने की धमकी दिए और मोबाइल छीन कर फेंक दिए तहरीर देते समय विजय कुमार यादव, प्रेम चंद सोनी, दुर्गेश मिश्र, प्रवीण यादव, ध्रुव सिंह, बृजभान विश्वकर्मा, बृजेश सिंह, पृथ्वीराज सिंह आदि लोग उपस्थित थे