आजमगढ़ जिले में भारतीय स्टेट बैंक की बैंकिंग व्यवस्था बेहतर करने के लिए नई शुरुआत

Youth India Times
By -
0

स्थानीय प्रशासन से बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय 5 का किया गया गठन
अनुशासन, समय निष्ठा एवं सकारात्मक ऊर्जा तथा फुर्ती से कर्मचारी करें कार्य-क्षेत्रीय प्रबन्धक अबू हसन अंसारी
आजमगढ़। भारत सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने एवं स्थानीय प्रशासन से बेहतर सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय 5 का गठन 1 जून से किया गया है। इस कार्यालय से केवल आजमगढ़ जिले की 36 शाखाएं संबद्ध होगी और यह प्रशासनिक कार्यालय वाराणसी के अधीन कार्य करेगा।
क्षेत्रीय प्रबंधक अबू हसन अंसारी ने 1 जून को इस कार्यालय का कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर श्री अंसारी ने सभी कर्मचारियों को संबोधित किया एवं ग्राहक सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी को अनुशासन, समय निष्ठा एवं सकारात्मक ऊर्जा तथा फुर्ती से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। आजमगढ़ जिले में भारतीय स्टेट बैंक के व्यवसाय की वृद्धि इस कार्यालय की प्रमुख प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर श्री दिवाकर पांडे मुख्य प्रबंधक, श्री अजय प्रकाश श्रीवास्तव मुख्य प्रबंधक, श्री शैलेश वर्मा मुख्य प्रबंधक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)