आजमगढ़। सरायमीर थाना के बीनापारा गांव के पास मंगलवार को दिनदहाड़े लगभग चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी और असलहा लहराते हुए फरार हो गए। गोली लगने से निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीहीपुर गांव निवासी नेहाल 25 वर्ष पुत्र फखरे आलम घायल हो गया। घायल नेहाल बाइक से सरायमीर बाजार में सामान लेने जा रहा था। सूचना मिलते ही प्रभारी थाना सरायमीर अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। घायल को पीएचसी मिर्जापुर इलाज के लिए भेज दिया। परिजनों ने भूमि विवाद को लेकर गोली मारे जाने की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।