आजमगढ़: फर्जीवाड़े का खुलासा, पांच गिरफ्तार आरोपियों में पीड़ित का भाई भी शामिल
By -Youth India Times
Friday, June 18, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सिधारी थाने की पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर भाई की जमीन को बेच देने वाले व्यक्ति के साथ ही इस फर्जीवाड़े में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के हेमजापुर ग्राम निवासी रामेश्वर पुत्र सीताराम ने बीते जनवरी माह में अपने सगे भाई रमेश सहित पांच लोगों के खिलाफ फर्जी आधार कार्ड तैयार कर उसकी भूमि बेच देने का आरोप लगाते हुए धोखाधड़ी का मामला सिधारी थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में वांछित दो लोगों को गुरुवार की शाम क्षेत्र के विश्वकर्मा मंदिर तिराहे के समीप गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में पीड़ित रामेश्वर का भाई रमेश यादव तथा रानी की सराय क्षेत्र की रेन्दुआ ग्राम निवासी त्रिभुवन पुत्र फूलचंद्र शामिल रहे। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने शहर के सिविल लाईन पुलिस चैकी के समीप स्थित एक फोटोस्टेट की दुकान से उन्होंने वादी मुकदमा का फर्जी आधार कार्ड तैयार कराया था। पुलिस ने आरोपियों द्वारा बताई गई दुकान पर छापेमारी कर वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उस दुकान से कई फर्जी अभिलेख तथा अभिलेख तैयार करने में प्रयुक्त उपकरणों को भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में रामेश्वर त्रिभुवन के साथ ही फोटोस्टेट दुकान का मालिक राजू कुमार पुत्र बगेदू निवासी ग्राम समेंदा थाना सिधारी व उसके सहयोगी संतोष कुमार पुत्र सूर्यभान यादव निवासी ग्राम बनकट तथा धनंजय कुमार पुत्र रामनयन निवासी ग्राम महलिया थाना क्षेत्र मुबारकपुर बताए गए हैं।