अगर सीएम पद से योगी आदित्यनाथ को हटाया तो कर लूंगा आत्मदाह
By -Youth India Times
Wednesday, June 02, 2021
0
योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाह मात्र से योगी समर्थक नाराज
युवक ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से लिखा लेटर
गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कट्टर समर्थक ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को खून से लेटर लिखी है। समर्थक ने लेटर में लिखा कि सीएम योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री के पद से हटाने की कोशिश करता है तो वह आत्मदाह कर लेगा।
दरअसल, कट्टर हिन्दूवादी छवि के फायरब्रांड नेता गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाने की अफवाह मात्र से उनके समर्थकों में भाजपा के प्रति नाराजगी साफ नजर आने लगी है। जिले के नगर क्षेत्र निवासी सोनू ठाकुर नामक एक समर्थक ने अपने खून से को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को आज लिखे खत में योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से न हटाने के अपील की हैं। इतना ही नही सोनू ने धमकी भरे स्वर मे आगाह किया है कि अगर योगी को मुख्यमंत्री पद से हटाया जाता है तो वह लखनऊ में बीजेपी कायार्लय के सामने आकर आत्मदाह कर लेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश स्तर के नेताओं की होगी।
सोनू ठाकुर ने मंगलवार को मीडिया से कहा कि श्री योगी प्रदेश के हर जिले का दौरा करके कोरोना से लोगों की जान बचा रहे हैं। लगातार प्रदेश में गुंडा, माफियाओं व बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। भाजपा कार्यकतार् सोनू ठाकुर योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद योगी चालीसा गाने के बाद सुर्खियों में आए थे। फिलहाल उनकी रक्त से लिखी चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होते ही खूब सुर्खियां बटोर रही है।