आजमगढ़: भूमि की खरीद में धन का दुरुपयोग आस्था का अपमान
By -Youth India Times
Thursday, June 17, 2021
0
कांग्रेसियों ने जुलूस निकाल सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश से जांच कराने की उठाई मांग आजमगढ़। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट क्षेत्र द्वारा अयोध्या में मंदिर निर्माण हेतु भूमि खरीद में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय से जुलूस निकाला और डीएम कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि भूमि खरीद में चंदे के धन का दुरुपयोग करोड़ों लोगों की आस्था का अपमान है। दो करोड़ रुपये मूल्य की भूमि 18 करोड़ 50 लाख में खरीदने की जांच सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश से कराई जानी चाहिए। प्रथम दृष्टया जमीन खरीद में जनता के धन का घोटाला प्रतीत होता है। इस प्रकरण में भाजपा के साथ पीएम एवं सीएम को सामने आकर जनता को जवाब देना चाहिए। अन्यथा पार्टी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, सुरेंद्र सिंह, जगदंबिका चतुर्वेदी, डा. रमेश चंद शर्मा, मुन्नू मौर्य, देवमुनि राजभर, अमर बहादुर यादव आदि उपस्थित थे। शहर कांग्रेस कमेटी ने भी इसी मुद्दे को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा।