आजमगढ़: प्रतिशोध में किशोरी को तालाब में फेंक भागा युवक

Youth India Times
By -
0

ग्रामीणों की मदद से बची पीड़िता की जान
-नरेन्द्र नाथ पाण्डेय
आजमगढ़। अतरौलिया नगर पंचायत की रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी को गुरुवार की भोर में कस्बे का ही रहने वाला एक युवक प्रतिशोधवश उसे गहरे तालाब में धकेल कर मौके से फरार हो गया। पानी में डूब रही किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और किसी तरह उसकी जान बचाने में सफल रहे।
अतरौलिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 के रहने वाले राजेंद्र निषाद का आरोप है कि गुरुवार की भोर में करीब 3 बजे उनकी 15 वर्षीय पुत्री लघुशंका के लिए घर से बाहर निकली थी। उसी समय पड़ोस का रहने वाला युवक बुरी नियत से लड़की को पकड़ लिया और उसका मुंह दबा कर कुछ दूरी पर स्थित पोखरे की ओर ले गया। विरोध करने पर आरोपी युवक लड़की को गहरे तालाब में धक्का देकर मौके से फरार हो गया। पानी में डूब रही लड़की के शोर मचाने पर आसपास के लोग भाग कर मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे पानी से बाहर निकाला गया। पीड़ित पक्ष द्वारा लगाए गए आरोप को पुलिस ने निराधार बताते हुए घटना की छानबीन करने की बात कह रही है। वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि दोनों पक्षों के युवक छेड़खानी व अपहरण के मामले में इन दिनों जेल में निरूद्ध हैं। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच तनातनी चल रही है। इलाके के लोग घटना को इसी मामले से जोड़कर देख रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)