छ: जिलों के पुलिस कप्तानों समेत नौ आईपीएस के हुए तबादले
By -Youth India Times
Tuesday, June 15, 2021
0
एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी को एसपी जौनपुर बनाया गया लखनऊ। प्रदेश सरकार ने सोमवार को देर शाम जौनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, अमरोहा, बांदा व कौशाम्बी के पुलिस कप्तानों समेत नौ आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें व्यक्तिगत कारणों से फील्ड पोस्टिंग से हटाने का अनुरोध करने वाले दो आईपीएस भी शामिल हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी इस आदेश के अनुसार एसएसपी मेरठ अजय कुमार साहनी को एसपी जौनपुर, एसपी जौनपुर राज करन नैय्यर को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी को एसएसपी मेरठ, एसपी (प्रतीक्षारत) पवन कुमार को एसएसपी मुरादाबाद, 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा पूनम को एसपी अमरोहा, एसपी कौशाम्बी अभिनंदन को एसपी बांदा, एसपी अमरोहा सुनीति को एसपी डीजीपी मुख्यालय लखनऊ, एसपी रूल्स एंड मैनुअल लखनऊ राधेश्याम को एसपी कौशाम्बी तथा एसपी बांदा सिद्धार्थ शंकर मीना को एसपी रेलवे प्रयागराज के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। एसपी जौनपुर राज करन नैय्यर और एसपी अमरोहा सुनीति ने निजी वजहों से फील्ड पोस्टिंग से हटाने का अनुरोध किया था।