आजमगढ़: संदेश भेजिए और निःशुल्क पौध पाईए

Youth India Times
By -
0

-पीआर सिंह
5 अगस्त तक चलने वाले पौधरोपण महा अभियान का हुआ शुम्भारम्भ
दीदारगंज-आजमगढ़। आर्यमगढ़ सेवा समिति ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से 5 जून से 5 अगस्त तक पूरे दीदारगंज विधान सभा क्षेत्र में पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए एक महा अभियान का 5 जून से श्रीगणेश किया है जिसमें बेला, डीहपुर, खेतापट्टी, रम्मोपुर आदि गावों में पौधारोपण किया गया। 
आर्यमगढ़ सेवा समितिके सचिव व पर्यावरण मित्र अरूणाकर सिंह हैपी प्राणवायु (आक्सीजन) को बचाने के उद्देश्य से इच्छुक व्यक्तित्यों को घर बैठे निःशुल्क बरगद (वट), पीपल, नीम, पाकड़, आम, जामुन, अमरूद आदि किस्म के पौधरोपण करने के लिए पौध प्राप्त करने हेतु अपने नजदीकी विकास खंड क्षेत्र के अधिकृत पौध वितरक के फोन नम्बर पर अपना नाम पता मोबाइल नम्बर पर संदेश भेजें। विकास खंड फूलपुर के अधिकृत पौध वितरक संदीप मौर्य मो0 नम्बर 9637642196, विकास खंड मार्टीनगंज के विकास बिंद मो0नम्बर 8299491097 तथा विकास खंड मुहम्मदपुर के संजय यादव मो0नम्बर 7398267717 है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)