आजमगढ़: कार-बाइक की आमने-सामने टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर
By -Youth India Times
Sunday, June 06, 2021
0
बारात से घर लौटते समय हुआ हादसा आजमगढ़। चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के पुराना पेट्रोल ग्राम औसतपुर के पास शनिवार की देर रात बाइक पर अपने एक साथी के साथ सवार होकर बारात से घर वापस जाते समय सामने से आ रही एक कार से बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बता दें कि इनके साथ और कुछ लोग भी बारात से घर जाने के लिए निकले थे। उन लोगों ने दोनों को आजमगढ़ के एक निजी अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दूसरे युवक का ईलाज चल रहा है। जहानागंज थाना के ग्राम टंडवा निवासी अमरजीत सिंह 21 पुत्र अजय सिंह अपने एक साथी संदीप चौरसिया 26 पुत्र सीमालु चौरसिया को अपनी बाइक पर लेकर गाजीपुर जनपद के ग्राम शिखड़ी अपने गांव की एक बारात में गया हुआ था। शनिवार की देर रात वह बारात से अपने गांव टंडवा वापस जाने के लिए अपने दोस्त के साथ बाइक से निकला। वे ज्यों ही चिरैयाकोट आजमगढ़ गाजीपुर मार्ग पर स्थित पुराना पेट्रोल पंप औसतपुर गांव के पास पहंुचे कि सामने आजमगढ़ की तरफ से आ रही एक डस्टर कार से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़न्त इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया। बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। पीछे से आ रहे गांव के कुछ बारातियों ने दोनों को ले जाकर आजमगढ़ के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अमरजीत सिंह 21 को मृत्यु घोषित करते हुए दूसरे घायल युवक संदीप चौरसिया 26 को ईलाज के लिए भर्ती कर लिया। सुबह शव के साथ मृतक अमरजीत सिंह का भाई अभीसेख सिंह ने थाना चिरैयाकोट पहंुचकर वाहन पर लगे वाहन नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।