आजमगढ़: भतीजों ने गला घोंटकर सगे चाचा को उतारा मौत के घाट
By -Youth India Times
Saturday, June 19, 2021
0
जमीनी विवाद में घटना को दिया अंजाम, दो गिरफ्तार दिल्ली रहकर काम करता था मृतक, लाकडाउन में आया था घर आजमगढ़। तहबरपुर थाना क्षेत्र के भिलौली गांव में बीती रात जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर भतीजों ने सगे चाचा का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भिलौली गांव निवासी अन्तराम यादव 36 वर्ष पुत्र स्व0 गोविन्द रोज की भांति खाना खाकर बरामदे में सो गये। जमीन सम्बन्धी में विवाद में भतीजों ने सोते हुए चाचा का गला घोंटकर हत्या कर दी। हो हल्ला सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गये। बता दें कि मृतक दिल्ली में रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। लाकडाउन के चलते इस समय घर आया हुआ था। सूचना मिलते ही रात में ही तहबरपुर थाना प्रभारी शत्रुघन प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गये। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ननिहाल में छिपे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बावत थाना प्रभारी से बात करने उन्होेने बताया कि हत्या पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है।