मरे हुए व्यक्ति ने दिया बलवा और मारपीट की घटना को अंजाम
By -
Wednesday, June 30, 2021
0
मेरठ। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस का एक अजीबोगरीब कारनामा प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा एक मृतक पर बलवा, मारपीट और धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जिस व्यक्ति पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है, उस व्यक्ति की मौत करीब एक साल पहले हो चुकी है. पीड़ित पक्ष ने यह भी आरोप लगाया है कि उनपर दबाव बनाने के लिए पुलिस ने फर्जी एफआईआर दर्ज की है. पीड़ित पक्ष ने मृतक व्यक्ति का प्रमाण पत्र एसएसपी कार्यालय पर दिया है और मामले में जांच की मांग की है. मेरठ के परीक्षितगढ़ के खजूरी अलियारपुर गांव में परीक्षितगढ़ थाने की पुलिस ने 25 जून को इसी गांव के निवासी इस्तेकार और उनके पक्ष के भाई भतीजे समेत 12 लोगों पर बलवा, मारपीट और धारदार हथियारों से हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया है. इसी गांव के निवासी शमीना की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Tags: