मऊ: पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों पर किया गया योग शिविर का आयोजन
By -Youth India Times
Monday, June 21, 2021
0
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय मऊ। अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जनपद मऊ पुलिस लाइन सहित जनपद के समस्त थानों पर योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में पतंजली युवा भारत संगठन मऊ के योग प्रशिक्षक श्री वृजमोहन पाण्डेय तथा श्री राजन वैदिक द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल का पालन कराते हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य, निरोग, तनावमुक्त एवं प्रसन्नचित रहने हेतु विभिन्न तरह के आसनध्व्यायाम कराते हुए योग करने के लाभ के बारे में बताया गया।