पुलिस को सूचना दिए बिना ही कर दिया अंतिम संस्कार आजमगढ़। रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव निवासी एक अधेड़ व्यक्ति ने एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली। जानकारी होने पर परिजन पहुंचे। बिना पुलिस को सूचना दिए ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। बनिकटिया गांव रामवृक्ष पटेल (58) पुत्र सुरेश पटेल रविवार को अपने रिश्तेदार के यहां गए थे। रात को रौनापार थाना क्षेत्र के ही मीरा का पूरा गांव के पास शारदा सहायक खंड-32 नहर से सटे पेड़ पर रस्सी से लटककर जान दे दी। मृतक के तीन पुत्र अंगद सिंह, शेर सिंह और हनुमान सिंह हैं। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार सुबह हुई। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव को उतारा और बिना पुलिस को सूचना दिए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष रौनापार तारकेश्वर राय ने बताया कि इस संबंध में कोई सूचना नहीं है।