ऊहापोह में रहे व्यापारी, पूर्व की भांति खुले बाजार

Youth India Times
By -
0


आपदा संकट झेल रहे लोगों ने प्रशासन को कोसा

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जानलेवा कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में दी गई ढील की घोषणा से इतर स्थानीय प्रशासन की गाइडलाइन न जारी किए जाने से सोमवार को व्यापार से जुड़े लोगों में उहापोह की स्थिति बनी रही।इस दिन नगरीय व ग्रामीण इलाके के बाजार पूर्व की भांति पूर्वाह्न 11 बजे खुले। इस दौरान लोग जिला प्रशासन को कोसते नजर आए।
हालांकि प्रदेश सरकार ने तीन-चार दिनों पूर्व ही 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में ढील दिए जाने की घोषणा कर दी थी। इसके बाद व्यापार से जुड़े लोगों ने राहत महसूस किया। रविवार को ही लोग स्थनीय प्रशासन की गाइडलाइन जारी किए जाने के लिए उत्सुक रहे। देर शाम लोग सोशल मीडिया और समाचार माध्यमों पर नजर गड़ाना शुरू किए लेकिन कुछ जानकारी न मिलने पर मीडिया से जुड़े लोगों के फोन की घंटियां बजने लगीं। कुछ लोगों ने तो सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की नाकामी से संबंधित पोस्ट भी वायरल करने लगे। नतीजा रहा कि सोमवार की सुबह अपने प्रतिष्ठानों पर पहुंचे लोग बाजार खुलने का इंतजार करते रहे। दुकान खोलने से पूर्व तमाम लोग प्रमुख समाचार पत्रों के पन्ने पलट कर प्रशासनिक छूट से संबंधित खबर ढूंढने लगे। निराश होकर व्यापारी वर्ग सदैव की भांति अपने प्रतिष्ठान खोलने का मन बना लिए। इसी बीच वाराणसी से प्रकाशित एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ने लोगों का ध्यान खींचा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ऐसे में शहर की दुकानें पूर्वाह्न 11 बजे ही पूरी तरह खुल सकीं। इस दौरान लोग जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़े करते रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)