आजमगढ़: पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व महा प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
By -Youth India Times
Friday, June 11, 2021
0
कोरोना टीकाकरण टीम एवं लेखपाल के साथ विरोध करने पर एसडीएम ने की कार्रवाई -दिनेश कुमार पाण्डेय आजमगढ़। उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार ने रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी पूर्व प्रधान हरकेश यादव, पूर्व महा प्रधान सूर्यभान यादव पुत्रगढ़ राम कुंवर यादव के विरुद्ध 188, 269, 270, 506 आईपीसी महामारी अधिनियम और 15 संक्रमण अधिनियम 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का मुकदमा वादी स्थानीय लेखपाल सुभाष राम ने दर्ज कराया। बताते चलें कि उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार टीम के साथ 7 जून को बैजाबारी गांव में कोविड-19 का टीका लगवाने गए थे। जहां पर इन दोनों द्वारा उसका विरोध किया गया और लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। वहां एक बरक्षा का समारोह भी चल रहा था जिसमें कोविड-19 का उल्लंघन पाया गया था। उप जिलाधिकारी ने लेखपाल से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। जिस पर रौनापार थाने में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।