आजमगढ़: ताश की गड्डी की तरह फेंटे गए आठ पुलिस निरीक्षक, बदला कार्यक्षेत्र
By -Youth India Times
Friday, June 04, 2021
0
-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद की कानून व्यवस्था को चुस्त एवं दुरुस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने महकमे में भारी फेरबदल किया। शुक्रवार की शाम एसपी ने जनपद के आठ पुलिस निरीक्षकों को ताश की गड्डियों की तरह फेंट कर उनके कार्यक्षेत्र में फेरबदल कर दिया। एक उपनिरीक्षक को भी अलग तैनाती दी गई है।
पुलिस विभाग के मीडिया सेल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पुलिस विभाग में शिकायत प्रकोष्ठ के प्रभारी रहे इंस्पेक्टर मंजय सिंह को देवगांव कोतवाली का प्रभार सौंपा गया है। वहीं देवगांव कोतवाल सुरेंद्र प्रताप सिंह ऐसओ मुबारकपुर बनाए गए हैं। पुलिस लाइन में तैनात रहे विनय कुमार मिश्र को थाना बरदह का प्रभारी तो बरदह के प्रभारी रहे विनोद कुमार को कंधरापुर थानाध्यक्ष बनाया गया है। मुबारकपुर थाने पर तैनात रहे इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र को अब जहानागंज थाने की कमान सौंपी गई है। बताते चलें कि जहानागंज के प्रभारी रहे संदीप यादव का स्थानांतरण गैर जनपद के लिए हो गया है। इसी तरह पुलिस विभाग में आईजीआरएस का स्वतंत्र प्रभार इंस्पेक्टर रामायण प्रसाद को सौंपा गया है। इसके पहले भी वह आईजीआरएस के साथ ही क्राइम ब्रांच का कार्य संभाल रहे थे। वहीं मुबारकपुर थाना अंतर्गत कस्बा पुलिस चौकी के प्रभारी रहे उपनिरीक्षक कमलनयन दुबे को शहर कोतवाली अंतर्गत बलरामपुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है।