मुबारकपुर क्षेत्र के नूरपुर सरायहाजी की घटना -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़ खेत में घुसे मवेशी को देख तमतमाए खेत मालिक ने पशु चरा रही महिला को पीट पीटकर मार डाला। घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर सराय हाजी गांव में बुधवार की शाम घटित हुई। मुबारकपुर क्षेत्र के नूरपुर सरायहाजी निवासी शांति देवी (55) पत्नी गणेश यादव बुधवार की शाम अपनी गाय सिवान में चरा रही थी। इसी दौरान गाय गांव के रामसमुझ यादव के खेत में चली गई। फसल का नुकसान होना बताते हुए वहां मौजूद रामसमुझ के पुत्र अरुण ने शांति देवी को मारपीट कर अधमरा कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद में मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाबत मृतक पक्ष की ओर से मुबारकपुर थाने में नामजद तहरीर दी गई है।