आजमगढ़: लाठी-डंडे से पीटकर उतारा मौत के घाट

Youth India Times
By -
0

पट्टा हुई पोखरी को खुदवानों को लेकर हुआ विवाद
तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
आजमगढ़। मेंहनगर थाना क्षेत्र के सिंहपुर चौकी अन्तर्गत रामपुर गांव में बीती रात पट्टा की गई पोखरी को खुदवाने के चलते हुए विवाद में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट की इस घटना में गंभीर रूप से एक व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मेंहनगर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में पट्टा की गई पोखरी की खुदाई का काम चल रहा था। इसी बीच दूसरे के पक्ष के लोगांे द्वारा पोखरी खोदने पर हस्तक्षेप किया गया। इस दौरान विवाद बढ़ गया। विवाद के दौरान चलें लाठी-डंडे से एक पक्ष के अजीत सिंह उम्र 43 वर्ष पुत्र रामचित गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)