-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। तरवां थाने की पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में वांछित आरोपी को शुक्रवार की सुबह गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया प्रवीण राम उर्फ पिंटू पुत्र राजेश राम दहेज हत्या के मामले में वांछित था। शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उक्त आरोपी रासेपुर बाजार में वाराणसी की ओर जाने वाले निजी बस के इंतजार में खड़ा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए रासेपुर बाजार में मौजूद आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार प्रवीण राम क्षेत्र के मुसवां गांव का मूल निवासी बताया गया है।