आजमगढ़: गांजा, शराब व चोरी की बाइक बरामद, चार गिरफ्तार
By -Youth India Times
Monday, June 14, 20211 minute read
0
तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस को मिली उपलब्धि -वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के बरदह, महराजगंज एवं जहानागंज क्षेत्र में पुलिस ने गांजा, शराब व चोरी की बाइक बरामद करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरदह थाने की पुलिस ने रविवार की शाम क्षेत्र के उदियावां गांव के समीप एक व्यक्ति को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से पुलिस ने 900 ग्राम गांजा व 350 रुपए बरामद किए हैं। पकड़ा गया मोनू राजभर पुत्र कैलाश स्थानीय निवासी बता गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। महाराजगंज थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के पैकौली-शिवशंकरी मोड़ के समीप मिलावटी शराब की बिक्री कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 20 लीटर मिलावटी शराब तथा शराब बनाने में प्रयुक्त घातक रसायन भी बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी विक्रम उर्फ गौरव उर्फ लादेन पुत्र संजय सिंह क्षेत्र के मल्लेपट्टी गांव का निवासी बताया गया है। वही जहानागंज थाने की पुलिस ने रविवार किसान वाहन चेकिंग के दौरान चोरी की दो बाइक बरामद करते हुए दोनों चालकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने पशु वध में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने रात में पशु चोरी करने का भी जुर्म कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद पुत्र रसूल कमर व सोहराब पुत्र स्व. शमीम क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव स्थित इस्लामपुरा टोले के निवासी बताए गए हैं।