घर से भागी लड़की हुई दरिदंगी का शिकार, छ; आरोपी गिरफ्तार
By -
Tuesday, June 15, 20212 minute read
0
लखनऊ। लखनऊ में इटौंजा के एक गांव में मां की डांट से गुस्सा होकर निकली 14 साल की किशोरी को एक ई-रिक्शा चालक खाना खिलाने व नौकरी दिलाने के बहाने अपने घर ले गया। फिर रात में मड़ियांव स्थित अपने घर दोस्तों को बुलाकर उसके साथ दुराचार किया। दरिन्दगी करने वाले आरोपी किशोरी को दो जगह ले गये थे। किशोरी के घर वालों से सूचना पाकर एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार व सीओ बीकेटी हृदयेश कठेरिया अपनी टीम के साथ रात भर बच्ची को ढूंढ़ते रहे। सोमवार तड़के बच्ची को मड़ियांव से सकुशल बरामद कर छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी मूल रूप से सीतापुर व बाराबंकी के रहने वाले है। इनकी उम्र 23 से 27 वर्ष के बीच की है।
Tags: