आजमगढ़। रानी की सराय स्टेट बैंक के पास सोमवार की रात में शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर धू-धू कर जलने लगा। जब तक बाजार के लोग कुछ कर पाते, तब तक लगभग सात लाख का सामान जल कर राख में तब्दील हो गया। रानी की सराय निवासी बेचन गुप्ता का कस्बा में मुख्य मार्ग पर दो मकान था। सड़क के चौड़ीकरण के दौरान एक भवन ध्वस्त कर दिया गया है। दूसरा भवन भारतीय स्टेट बैंक के पास दूसरी पटरी पर है। दो मंजिला इमारत के दूसरे तल पर परिवार रहता है। जबकि ग्राउंड पर बेचन का पुत्र सुरेंद्र गुप्ता जनरल स्टोर की दुकान खोल रखा था। रात में परिजन सो रहे थे। दुकान मे विद्युत शार्ट सर्किट से आग पकड ली।आग की लपटे जब सीढी से उपर जाने लगी ,तो लोगो को जानकारी हुई। सूचना पाकर फायर विग्रेड दल भी पहुचा।बाहर से शटर बंद होने से किसी तरह शटर काटने के बाद टीम ने आग फर काबू पाया।दुकानदार के अनुसार अग्निकांड में लगभग सात लाख की नकदी समेत सामान जल कर खाक हो गए।