आजमगढ़: खाना परोसने को लेकर हुए विवाद में मारा चाकू
By -Youth India Times
Sunday, June 20, 2021
0
रिपोर्ट-मंजू शर्मा आजमगढ़। थाना गंभीरपुर के रानीपुर रजमो के पवन सिंह पुत्र महेंद्र ने थाने में तहरीर दिया कि उसके मोहल्ले में बीती रात्रि को तेरहवीं के भोज में खाना परोसने में विवाद हो गया, जिसमें पड़ोस का ही सामू गोंड़ पुत्र महेन्द्र गोंड़ और कई लोग उसके ऊपर रामपुरी चाकू से हमला कर दिये और गाली बकते हुए जान से मारने की धमकी दिया। इस हमले में उसके बाएं हाथ की कलाई पर चोट आई है। वादी ने घटना की लिखित तहरीर सुबह थाना गंभीरपुर प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया को दिया।